Hindi

Sample Description
साहित्य मानव संवदेना की अभिव्यक्ति का प्रमुख स्त्रोत रहा है। कलाओं में यह संपूर्ण कला है। साहित्य समाज का प्रतिदर्श है। स्नातक उपाधि में इस विषय के चयन व अध्ययन से शिक्षार्थी को साहित्य के सांगोपांग महत्व का ज्ञान होता है। शिक्षार्थी को राषट्र की सर्वप्रथम भाषा हिंदी के अत्यंत समृद्ध साहित्य के संपूर्ण स्वरूप का ज्ञान होता है। शिक्षार्थी को हिंदी साहित्य की सभी प्रमुख विधाओं का ज्ञान होता है, जिससे उसमें रचनात्मकता का प्रस्फुटन एवं विकास होता है। शिक्षार्थी को जीवन के आजीविकोपार्जन संबंधी पक्ष के रूप में हिंदी के प्रयोजनमूलक स्वरूप व महत्व का ज्ञान एवं प्रशिक्षण होता है साहित्य के अध्ययन में अन्य अनुशासनों के संदर्भ यथा सामाजिक, मनोवैज्ञानिक, राजनीतिक, आर्थिक, ऐतिहासिक, पर्यावरणीय आदि समाहित होते हैं। स्नातक में हिंदी साहित्य का चयन शिक्षर्थी को समग्र रूप से शिक्षित करता है। शिक्षार्थी संघ लोक सेवा आयोग एवं प्रादेशिक लोक सेवा आयोगों के परीक्षा पाठ्यक्रम में सम्मिलित हिंदी साहित्य की आधार व अनिवार्य शिक्षा प्राप्त करता है।
Sample Description

Faculty

S.No.  Name of the Faculty Designation Education Photo
1 Dr. Punam Miyan Assistant Professor B.Ed, UTET, CTET, USET, NET, PhD.